Wednesday, September 24

सिफारिश के 48 घंटे में चार जजों की नियुक्ति

supreme-court-of-india_f_4नई दिल्ली. देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर 48 घंटे में चार जज नियुक्त हुए हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से मुलाकात के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि”मैं भी हैरान हूं। हमने बुधवार को चार जजों के नाम की सिफारिश भेजी थी। शाम को पता चला कि जजों के मेडिकल भी हो गए हैं। रही बात 48 घंटे में चार जजों की नियुक्ति की तो इसका जवाब कानून मंत्रालय ही देगा।

कुल जजों की संख्या हुयी 28

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश 30 अक्टूबर को भेजी थी।

केंद्र सरकार ने तेजी दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर ही सारी सिफारिशें मंजूर कर लीं।

राष्ट्रपति ने गुरुवार रात इनकी नियुक्तियों संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस ने चारों जजों को शपथ दिलवाई।

इन नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 28 हो गई है।