मालवा-निमाड़। खंडवा विधानसभा सीट के लिए भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को टिकट दिए जाने पर शुक्रवार को 11 युवाओं ने घंटाघर चौराहे पर मुंडन कराकर आपत्ति दर्ज कराई। वही धार के धरमपुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल कन्नोज का नाम तय होते ही धरमपुरी-धामनोद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने कन्नौज को बाहर का प्रत्याशी बताते हुए धामनोद में विरोध प्रदर्शन किया।
नायक ने दिया इस्तीफा
भाजपा के घुमक्कड़ जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्याम नायक ने पद और सक्रिय सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि धार विधानसभा चुनाव से इसका कोई लेना- देना नहीं है।
बागी हुए जोशी
सुसनेर विधानसभा से मौजूदा विधायक मुरलीधर पाटीदार को टिकट मिलने से मप्र गोवधर्न बोर्ड के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक संतोष जोशी बागी हो गए हैं। उन्होंने कहा- यह भविष्य की बात है। उन्होंने किसी पार्टी या बड़े बैनर के नीचे चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए।