Wednesday, September 24

बुधनी से ही लड़ेंगे शिवराज भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए 177 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan speaking at the Confederation of Real Estate Developers' Associations of India's MP Conference-2017, in Bhopal on Friday. PTI Photo(PTI3_24_2017_000102B)

नई दिल्ली/भोपाल. भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें 177 उम्मीदवारों के नाम हैं। दो मंत्रियों समेत 37 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं 2013 के चुनाव में हार चुके कुछ नेताओं को भी मौका दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की गोविंदपुरा सीट और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सीट महू का इस सूची में जिक्र नहीं है।