सैन फ्रांसिस्को. एपल ने गुरुवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए। सालाना आधार पर मुनाफा 32% और आईफोन से कमाई 29% बढ़ी है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि रुपए में कमजोरी की वजह से भारत में कंपनी दबाव महसूस कर रही है। यहां की करंसी में गिरावट एपल के भारतीय बिजनेस के लिए चुनौती है। हालांकि, कुक ने लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि भविष्य में भारत की बड़ी आबादी मिडिल क्लास वाली होगी। भारत सरकार आर्थिक सुधारों के लिए बड़े कदम उठा रही है।