भोपाल।रेप और अपहरण मामले में फंसे मध्य प्रदेश के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 16 मार्च तक कटारे की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। विधायक को अंतरिम राहत देते हुए कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। कोर्ट ने केस डायरी के साथ ही सभी जांच अधिकारियों को भी इसमें तलब किया है।
-मंगलवार को हुई सुनवाई में विक्टिम लड़की की तरफ से आरोपी विधायक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की याचिका लगाई थी। जबकि विधायक ने गिरफ्तारी और अपहरण के केस निरस्त करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दायर की है। फिलहाल कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है।
-हालांकि विधायक कटारे को 16 मार्च तक की छोटी सी राहत मिली है। दोनों याचिकाओं पर सुनवाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच, बजरिया थाना और महिला थाना के साथ ही केस डायरी तलब की।
-कोर्ट ने पूछा है कि जो भी वीडियो जारी हुए थे, उनके तथ्यों का क्या आधार थे, और उन सबूतों की जांच कैसे की गई। सरकार की तरफ से कहा गया कि जो सबूत आए थे, उनकी जांच के बाद ही विधायक पर केस दर्ज किया गया था।