Sunday, October 19

चीन ने डोकलाम इलाके में हेलिपैड और संतरी पोस्ट बनाईं: निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया

नई दिल्ली.भारत और चीन ने विवादित डोकलाम से दूर एक दूसरी जगह पर अपनी-अपनी सेनाओं की तैनाती की है। सरकार ने माना है कि चीन ने इस जगह पर हेलिपैड, संतरी पोस्ट और सीमा पर नजर रखने के लिए खंदक बना ली हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि इस जगह पर दोनों सेनाओं के जवानों की तादाद बेहद कम है। बता दें कि डोकलाम पर दोनों देशों के बीच पिछले साल 73 दिन तक तनाव बना रहा था। बाद में दोनों देशों के बीच आर्मी वापस बुलाने पर सहमति बन गई थी।

– निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया- “सर्दियों में भी ये सैनिक बने रहें, इसके लिए पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने संतरी चौकियों, खंदकों और हेलिपैड समेत कुछ बुनियादी निर्माण किया है।”

– “बॉर्डर से जुड़े मुद्दों पर डिप्लोमेटिक चैनल्स, बॉर्डर पर्सनल मीटिंग्स, फ्लैग मीटिंग्स के जरिए चीन से लगातार बात हो रही है।”

नॉर्थ डोकलाम में जवानों की तादाद बढ़ा रहा है चीन

– न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीन नॉर्थ डोकलाम में अपने जवानों की तादाद बढ़ा रहा है। इसके अलावा विवादित इलाके में कई तरह के निर्माण भी कर रहा है।

– बता दें कि पिछले हफ्ते रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा था कि भारत-चीन बॉर्डर पर हालात संवेदनशील हैं। बॉर्डर पर फिर से तनाव बढ़ सकता है।