केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के बेटे और आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत का है। इन्होंने आलोट एसडीएम लक्ष्मी गामड़ पर जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार, गाली गलौच, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की थी।
सीएम से पूछा है उनकी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई?
– मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होने पर गहलोत नाराज हो गए। अब इन्होंने विधानसभा में तारांकित प्रश्न लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछा है उनकी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई। विधानसभा में सवाल से सकते में आए प्रशासन ने भी अब एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि क्यों ना आपको निलंबित कर दिया जाए?
– विधानसभा में पूछे गए तारांकित प्रश्न का मुख्यमंत्री को 21 मार्च को जवाब देना है। गहलोत द्वारा पूछे सवाल में कहा गया है की क्या मुख्यमंत्री ये बताने की कृपा करेंगे आलोट एसडीओ राजस्व संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ के खिलाफ उनके और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई।