नेहरू चौक से मिल रोड पहुंच मार्ग खस्ता हालत में आ चुका है। वाहनों के निकलते ही यहां धूल के बड़े-बड़े गुबार बनने लगते हैं। इससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल के कारण मार्ग किनारे स्थित दुकानदारों को दोपहर व शाम के समय पानी का छिड़काव करना पड़ता है तब कही जाकर धूल से थोड़ी बहुत राहत मिल पाती है। पानी छिड़काव न करने पर दुकानों पर धूल की परत चढ़ जाती है। इससे कपड़ा व्यापारी, होटल संचालक सहित अन्य दुकानदार परेशान है। व्यापारियों का कहना है कि कपड़ों को धूल से बचाने के लिए पॉलीथिन लगाई है इसके बाद भी धूल अंदर पहुंचने से कपड़े गंदे हो रहे हैं। इससे व्यापारियों का आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। होटल पर खाद्य सामग्री धूल के कारण दूषित हो रही है। रहवासियों ने बताया कि मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। पेचवर्क कार्य के नाम पर मार्ग पर नाममात्र चूरी और कोपरा डालकर गड्ढों को भर दिया। गुणवत्ता पूर्ण कार्य न होने से गड्ढे दोबारा उभर आए हैं। साथ ही धूल उड़ने लगी है। गर्मी के मौसम में जलसंकट की स्थिति निर्मित होने पर पानी का छिड़काव नहीं कर पाते। इससे उन्हें दिनभर धूल से परेशान होना पड़ता हैं। नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द मार्ग निर्माण कार्य कराया जाए ताकि धूल और गड्ढों से निजात मिल सके। |