Sunday, October 19

बच्चों के एडमिशन में नहीं चलेगी स्कूलों की मनमर्जी बच्चों के एडमिशन में नहीं चलेगी स्कूलों की मनमर्जी एक अप्रैल से नए सत्र में शुरू होगी नई व्यवस्था

विदिशा

दिशा।
अभी तक शासकीय व अशासकीय स्कूल अपनी मनमर्जी से स्कूलों में बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया पूरी करते थे। इस बार नए सत्र से शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को नई व्यवस्था के साथ निर्देश दिए हैं।
सभी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इसलिए शिक्षा विभाग व स्कूलों के द्वारा भी 31 मार्च तक सभी कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को निर्देश जारी हो गए हैं। इस नई व्यवस्था से जहां बच्चों को कागजी कार्रवाई के लिए समय मिल जाएगा। कक्षाअों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है। इस तिथि तक सभी कक्षाओं के एडमिशन होना अनिवार्य कर दिया है। पहले विद्यार्थी साल भर कागजी कार्रवाई करते रहते थे, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी नहीं होती थी।
डीईओ एचएन नेमा ने बताया कि अप्रैल में एडमिशन के बाद दो माह मई व जून का समय छात्रों की छात्रवृत्ति और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए रहेंगे। जिसकेे कारण प्रकार की परेशानी न हो।