Monday, October 20

गतिमान Xpress भोपाल तक आए तो सिर्फ साढ़े 6 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, रेलवे बोर्ड काे प्रस्ताव

भोपाल. हजरत निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर आ रही गतिमान एक्सप्रेस को भोपाल लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। यह कवायद भी इसलिए की जा रही है कि अप्रैल से यह ट्रेन झांसी तक बढ़ाई जा रही है। भोपाल मंडल के डीआरएम शोभन चौधुरी ने इसे लेकर एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। यदि इस ट्रेन का भोपाल तक बढ़ाया जाता है तो भोपाल से हजरत निजामुद्दीन का सफर करीब 6.30 घंटे में पूरा होगा।

160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती है गतिमान एक्सप्रेस

फरवरी अंत से रेलवे ने अधिकतम 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन से ग्वालियर के बीच शुरू किया है। अभी यह गाड़ी निजामुद्दीन से सुबह 8.10 बजे चलकर सुबह 11.25 बजे ग्वालियर पहुंचती है। ग्वालियर से शाम 4.15 बजे चलकर 7.30 बजे वापस निजामुद्दीन पहुंच जाती है। लगभग सवा तीन घंटे में यह गाड़ी निजामुद्दीन से ग्वालियर तक का सफर पूरा करती है। यह ट्रेन रास्ते में सिर्फ आगरा में ही हाल्ट लेती है।

झांसी तक बढ़ाया क्योंकि…ग्वालियर में 5 घंटे खड़ी रहती है

गतिमान एक्सप्रेस को झांसी तक बढ़ाने के पीछे रेल अधिकारियों का तर्क है कि ट्रेन ग्वालियर तक आने के बाद करीब पांच घंटे तक खड़ी रहती है। इसलिए उसे झांसी तक बढ़ाकर यात्रियों को सहूलियत पहुंचाई जा सकती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को आगामी एक अप्रैल से झांसी तक बढ़ा दिया है। टाइम-टेबल के अनुसार यह गाड़ी सुबह 8.10 बजे ही निजामुद्दीन से चलेगी और आगरा व ग्वालियर में हाल्ट लेती हुए दोपहर 12.35 बजे झांसी पहुंचेगी। लौटते समय यह ट्रेन शाम 3.05 बजे झांसी से शाम 7.30 बजे ही निजामुद्दीन पहुंचेगी।