Monday, October 20

CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम 5 मार्च से, परीक्षा से पहले विद्यार्थी बरते ये सावधानी

भोपाल। सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो रही हैं। दसवीं का पहला पेपर हिंदी और बारहवीं का इंग्लिश का होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहले दिन एग्जाम सेंटर पर कम से कम 45 मिनट पहले पहुंच जाएं। कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स सेंटर तलाशने में देरी की वजह से एग्जाम हॉल में हैरान-परेशान प्रवेश करते हैं।

-इससे 15 मिनट पहले यानी 10.15 मिनट पर पेपर रीडिंग का समय दिया जाएगा।

-रविवार रात को एडमिट कार्ड अपनी स्टेशनरी किट के साथ रख लें। कोशिश करें कि किट ट्रांसपेरेंट हो।

-जिस जगह बैठना है, वहां कोई कागज का टुकड़ा तो नहीं पड़ा, यह भी बैठते वक्त जांच लें। परीक्षा के दौरान कोई परेशानी हो तो इंविजिलेटर से संपर्क करें।

-एक कक्षा में दो इंविजिलेटर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीबीएसई ने एग्जाम सेंटर लोकेटर एप भी जारी किया है, जिसमें रोल नंबर डालकर सेंटर पता किया जा सकता है।