मिर्जापुर. यहां के चूना दरी वाटर फॉल पर साथियों के साथ पिकनिक मनाने आए BHU के दो स्टूडेंट्स की डूबकर मौत हो गए। काफी कोशिशों के बाद मंगलवार को गोताखोरों ने दोनों का शव ढूंढ़ निकाला। साथी स्टूडेंट्स ने बताया, पांव फिसलने पर एक का बैंलेंस बिगड़ा, दूसरे ने उसे बचाने के लिए हाथ दिया, लेकिन दोनों गहरे पानी में समा गए।
दूसरे दिन गोताखोर ढूंढ़ सके डेड बॉडी
– मौके पर पहुंचे एसपी अशोक शुक्ल और बीएचयू के अफसरों ने मामले की पूरी जानकारी ली।
– घटना के बाद ही चुनार के गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन कोई पता नहीं चला।
– इसके बाद मंगलवार को वाराणसी से गोताखोर बुलाया गया, जिसके बाद दोनों लड़कों का शव बरामद कर लिया गया।
– हादसे की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।