मुंबई/नागपुर.गाड़ी का मनपसंद रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर अपने तरीके से फैंसी नंबर प्लेट पर लिखवाने का फैशन बन गया है। मुंबई, दिल्ली हो या कोई और शहर सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियां रोजाना ऐसी नंबर प्लेट लगे दिखाई देते हैं लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं हो रही। इसका बड़ा खामियाजा लोगों को यह भुगतना पड़ रहा है कि घटना होने पर असली रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं लग पाता। जिसमें नंबर प्लेट्स पर किसी ने 214 को राम लिखवाया तो किसी ने 1255 को आरएसएस लिखवा दिया।
– फैंसी नंबर प्लेट लगाना मोटर-व्हीकल एक्ट के तहत गलत है।
– ऐसे नंबर प्लेट लगाने पर 100 रुपए फाइन और एक से अधिक बार पकड़े जाने पर 2000 रुपए दंड और जेल हो सकती है।
– हालांकि, हर राज्य के मोटर-व्हीकल एक्ट में फाइन के अलग-अलग पैमाने हैं।
हर शहर की कहानी…
इस तरह की फैंसी नंबर प्लेट्स का फैशन हर शहर में आपको दिखेगा। पाबंदी के बावजूद लोग ऐसी नंबर प्लेट्स लगवाते हैं। कई प्रदेश की सरकारें हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट्स लगाने के आदेश जारी कर चुकी है। इन नंबर प्लेट्स के लगने से सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट से एकरूपता रहेगी। वहीं, प्लेट पर लगे स्टीकर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन संबंधी पूरा डाटा रहता है। यह नंबर प्लेट गाड़ी मालिकों के लिए भी फायदेमंद है। छेड़खानी करने पर प्लेट टूट जाती है। दोबारा लगवाने के लिए आरटीओ लाना पड़ेगा। जिससे गाड़ी चोरी करने वाला पकड़ में आ सकता है। इससे चोरों को खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।