Sunday, October 19

T-20 मैच में इंडिया के हाथों हार झेलने के बाद से ही पाकिस्तानी फैन्स भारी गुस्से में

नई दिल्ली. ईडन गार्डन्स पर हुए T-20 मैच में इंडिया के हाथों हार झेलने के बाद से ही पाकिस्तानी फैन्स भारी गुस्से में हैं। एक तरफ जहां ये हार पाकिस्तानियों को पच नहीं रही है वहीं बाकी गेम पाक सिंगर शफाकत अमानत अली ने बिगाड़ दिया है।
दरअसल, शफाकत मैच से पहले पाकिस्तान का नेशनल एंथम गलत तरीके से गा बैठे थे। बस फिर क्या था, पूरे पाकिस्तान ने शफाकत जी को शराफत का पाठ पढ़ाने की ठान ली, लोग इतने गुस्से में हैं कि भला-बुरा कहने में जरा भी कंजूसी नहीं बरत रहे।
पाकिस्तानी टीवी चैनल्स पर चल रहीं डिबेट्स में भी शफाकत की खूब खिंचाई हो रही है, लोगों का यहां तक कहना है कि बिग बी को सामने देख उनकी जुबान लड़खड़ा गई। वही सोशल मीडिया पर भी सिंगर की जमकर क्लास ली गई। ट्विटर पर Muhammad Naveed नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है – “शफाकत अली ने बेहद वाहियात नेशनल एंथम गाया, मैं इससे आहत हूं, इन्होंने पूरे पाकिस्तान को शर्मिंदा किया है”।
इस विवाद के बीच आइए नजर डाल लेते हैं पाकिस्तान और इंडिया के नेशनल एंथम से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-कंट्रोवर्सीज पर…।
पिता लता मंगेशकर को सिखा चुके हैं गाना
-शफाकत उस्ताद अमानत अली खां के दूसरे नंबर के बेटे हैं।
– लता मंगेशकर के पहले गुरु अमानत अली ही थे।
– शफाकत के दादा अख्तर हुसैन म्यूजीशियन थे और पिता लता मंगेशकर को सिंगिंग सिखा चुके हैं।
– विभाजन के वक्त वे पाकिस्तान जा बसे।

– शफकत के बड़े भाई असद भी गजल गायक थे, लेकिन वे बेहद कम उम्र में चल बसे