गंजबासौदा। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार रात 8.30 बजे स्थानीय फार्म चौराहे से एक लावारिस बैग से 30 कारतूस जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 100 वैन पर तैनात एएसआई गोविंदसिंह को सूचना मिली थी कि फार्म चौराहे पर एक पान की गुमठी के पास पत्थरों पर एक लावारिस बैग रखा हुआ है। मौके पर पहुंचकर गोविंदसिंह ने बैग की जांच की तो उसमें बड़ी संख्या में कारतूस नजर आए। थ्री टू फोर पाइंट पिस्टल के इन कारतूसों की संख्या 30 थी।
बैग में एक जोड़ी कपड़े, चादर तथा ग्वालियर से गंजबासौदा तक का टिकट मिला है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि कोई व्यक्ति इन कारतूसों काे बेचने के लिए लाया होगा लेकिन पुलिस की मौजूदगी देखकर बैग वहीं छोड़कर चला गया। पुलिस बैग मालिक की तलाश कर रही है।