Saturday, October 25

सुबह अधजले शव नोचते मिले कुत्ते रात को एक 6 वर्षीय बच्चा गायब हुआ

Betwaanchal news
Betwaanchal news

सिरसा। सिरसा के गउशाला मोहल्ले में रविवार रात को एक 6 वर्षीय बच्चा घर से अचानक गायब हो गया। सोमवार सुबह इसी बच्चे का अध जला शव मिला। बच्चे के शव को कुत्ते नोच रहे थे। इसे एक कबाड़ी ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

– बच्चे की पहचान नर्सरी में पढ़ने वाले 6 वर्षीय कबीर उर्फ टल्ली के रुप में हुई है।
– कबीर के पिता विनोद सैनी का कहना है कि बच्चा कल रात लगभग 7 बजे घर से अचानक गायब हो गया था।
– उन्होंने काफी तलाश की तो वह नहीं मिला।
– सोमवार सुबह बच्चे का शव अधजली हालत में एक खाली प्लॉट में मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।
– शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया है।
– घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई का कहना है कि पुलिस अभी जांच कर रही है।