
जयपुर। जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर सोमवार से 83 रुपए सस्ती हो गई है। इसका फायदा उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो सब्सिडी नहीं ले रहे हैं। कारण है कि जिनके खाते में रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी जमा होती है, वह अब कम होगी। इसके अलावा कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में भी कमी की गई है।
तेल कंपनियों ने रसोई गैस और कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम कम किए हैं। अब रसोई गैस सिलेंडर 83 रुपए सस्ता हो गया। एक माह पहले सिलेंडरों पर 50 रुपए बढ़ाए गए थे। उसी दिन से 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा इनकम वालों की रसोई गैस से सब्सिडी खत्म कर दी गई थी। ऐसे उपभोक्ताओं पर रसोई गैस के सस्ते होने का असर नहीं पड़ेगा, जिन्होंने सब्सिडी नहीं छोड़ी है। जिन्होंने या तो स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ी है या जिनकी ज्यादा इनकम के कारण सब्सिडी छूट गई है, उनके लिए सिलेंडर सस्ता हो गया है।
