Saturday, October 25

रेलवे स्टेशन परिसर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

स्व. नारायण सदा शिवराव पिंगले सेवा संस्था द्वारा रविवार दोपहर रेलवे स्टेशन परिसर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें यात्रियों, आरपीएफ, जीआरपी जवानों सहित रेलवे कर्मचारियों के दांतों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।

शिविर का शुभारंभ स्टेशन प्रबंधक राकेश भारद्वाज द्वारा किया गया। शिविर सहयोगी सुनील बाबू पिंगले ने बताया कि कुल 200 मरीजों की जांच की गई। संस्था द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर मरीजों का नि:शुल्क उपचार और परामर्श दिया जा रहा है। जांच के दौरान मिलने वाले मरीजों का भी मशीन द्वारा नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है।

जांच के साथ ही दंत रोगों के बारे में भी डाक्टरों द्वारा विस्तार से बताया जा रहा है। डा. सौरभ जैन द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस मौके पर गणेशप्रसाद अरोरा, काशीराम त्रिवेदी, गणेशराम रघुवंशी, विकास शर्मा, प्रशांत नायक, महेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, महेन्द्र सिंह ठाकुर, योगेश त्रिवेदी, रामगोपाल गुप्ता, विजय अरोरा, अशोक रोहले सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे।