
इंदौर. । ASI के मकान में किराएदार सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर गिरोह की महिला सरगना, पांच युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया। महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस को देखते ही आरोपी रोने लगे।
एएसआई के मकान में ऐसे चल रहा था सैक्स रैकेट …
किडनी रैकेटरू लुधियाना के तीन ने सरगना के खाते में जमा किए 81 लाखरुपए दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला रैकेट दिल्ली से पकड़ा
सीएसपी अजय जैन ने बताया मकान एएसआई बिहारी सांवले का है। वे चंदन नगर थाने में पदस्थ थे। पिछले दिनों उनका तबादला जिला विशेष शाखा में किया गया था। शनिवार को वे थाने से रिलीव हुए। अब जानकारी निकाली जा रही है कि उन्होंने थाने में किराएदार की सूचना दी थी या नहीं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला सरगना और राजा ने पति-पत्नी बनकर मकान किराए से लिया था।
घर से आपत्तिजनक वस्तुएं और पांच रजिस्टर मिले। उनमें लाखों रुपए के हिसाब का जिक्र है।
