
भिवानी। भिवानी के विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक एक बैंक एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। एटीएम आईडीबीआई बैंक का था, जिसमें करीब दो लाख 57 हजार रुपए थे। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी विजय देशवाल और शहर थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच की और मामला दर्ज कर लिया गया है।
– सिक्यूरिटी इंचार्ज संदीप हुड्डा ने बताया कि इस एटीएम पर धिराणा निवासी नरेश को सिक्यूरिटी गार्ड लगाया हुआ था। नरेश की ड्यूटी शुक्रवार शाम छह बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक ड्यूटी थी। मगर शुक्रवार रात नरेश की तबीयत खराब हुई तो वह किसी को बिना बताए अपने घर चला गया।
– इसके बाद शनिवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उक्त एटीएम को किसी ने रात के समय चुरा लिया। उन्होंने पुलिस के साथ मौके पर आकर देखा तो यहां से एटीएम गायब था।
– एटीएम में करीब दो लाख 57 हजार रुपए थे।
