भोपाल। मप्र के विदिशा शहर में गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक बेकाबू ट्रक ने दो महिलाओं और एक 4 साल की बच्ची को कुचल दिया। मरने वाली दादी और पोती थीं। जबकि घायल महिला बच्ची की मां है। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने वहां वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।

मंदिर से लौट रहे थे तीनों
विदिशा में सागर रोड पर नेशनल हाइवे-86 पर स्थित है बंटी नगर। यहां से दोपहर करीब 12.30 बजे ऊषा जैन(60), उनकी बहू सलोनी जैन(25) और पोती यशु जैन(4) जैन मंदिर से वापस लौट रही थीं। सलोनी स्कूटी चला रही थीं। पीछे ऊषा बैठी हुई थीं, जबकि आगे यशु खड़ी थी। तीनों जब सेंट मेरी कॉलेज के पास पहुंचे, तभी सांची की दिशा से पीछे से आए ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। नतीजा ट्रक का पिछला पहिया बच्ची और उसकी दादी के ऊपर से निकल गया। इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। सलोनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक को काफी दूर जाकर पकड़ा जा सका।
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
हादसे के बाद वहां भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने वहां से निकल रहे एक अन्य ट्रकों में आग लगा दी, जबकि कुछेक वाहनों के कांच तोड़ दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं, ट्रकों में लगी आग का बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ और तनाव की स्थिति रही। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे के बाद वहां भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने वहां से निकल रहे एक अन्य ट्रकों में आग लगा दी, जबकि कुछेक वाहनों के कांच तोड़ दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं, ट्रकों में लगी आग का बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ और तनाव की स्थिति रही। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।