Wednesday, September 24

मोदी के नाम पर वोट मांग रही बिहार की बाहुबली महिला उम्मीदवार

l-anand_1445770520

 

ये बिहार चुनाव लड़ रही एक ऐसी बाहुबली उम्मीदवार हैं, जो चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के नाम पर नहीं, बल्कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नाम पर वोट मांग रही हैं। इनका नाम लवली आनंद है। ये विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) में शामिल हुईं। मांझी ने उन्हें शिवहर से पार्टी का कैंडिडेट बनाया है। भले ही वे हम की कैंडिडेट हों, पर कैंपेन के लिए जगह-जगह लगे उनके पोस्टरों में वो खुद को पार्टी की प्रत्याशी न बताकर एनडीए की उम्मीदवार बताती हैं ये बिहार चुनाव लड़ रही एक ऐसी बाहुबली उम्मीदवार हैं, जो चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के नाम पर नहीं, बल्कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नाम पर वोट मांग रही हैं। इनका नाम लवली आनंद है। ये विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) में शामिल हुईं। मांझी ने उन्हें शिवहर से पार्टी का कैंडिडेट बनाया है। भले ही वे हम की कैंडिडेट हों, पर कैंपेन के लिए जगह-जगह लगे उनके पोस्टरों में वो खुद को पार्टी की प्रत्याशी न बताकर एनडीए की उम्मीदवार बताती हैंलवली के पति आनंद मोहन हैं। इनके पति की गिनती बिहार के बड़े बाहुबलियों में की जाती है। फिलहाल वे डीएम हत्याकांड मामले में पिछले नौ साल से सहरसा जेल में बंद हैं। राजपूत बिरादरी में आनंद की पकड़ मजबूत है। एक जमाने में उन्हें बिहार में आरजेडी चीफ लालू यादव के विरोध का प्रतीक माना जाता था। इस बाहुबली ने पहली बार 1990 में विधानसभा का चुनाव जीता था। बाद में दो बार सांसद भी बने। आनंद मोहन कुछ दिनों तक लालू के साथ भी रहे। इन्होंने दशरथ मांझी पर एक कहानी भी लिखी, जिसे कुछ दिन पहले सीबीईएसई ने कक्षा पांच के सिलेबस में शामिल किया था। जेल में बंद होने की वजह से अब उनकी पत्नी और बेटे राजनीति करते हैं।