Wednesday, September 24

शिवपुरी में ओले गिरे —आसपास के क्षेत्रों में भी ओले गिरने का डर

भोपाल/शिवपुरी। सूखे की मार झेल रहे मप्र के किसानों को अब ओलावृष्टि का दर्द मिला है। मप्र सरकार बुधवार को सूखे की ग्राउंड रिपोर्ट का विश्लेषण करने की तैयारी कर रही है और वहीं शिवपुरी में सुबह-सुबह जबर्दस्त ओलावृष्टि हो गई। उत्तर प्रदेश से सटे हुए मप्र के सभी स्थानों पर अगले दो दिन ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेश भर में छाए बादल कुछ दिनों में छंटेंगे, इसके बाद ठंड में इजाफा होगा।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. अनुपम काश्यपि के मुताबिक अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिमी मप्र में सिस्टम सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाएंगे। कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से आया पश्चिमी विक्षोभ उप्र में सक्रिय है। इस कारण यूपी से लगे हुए मप्र के कुछ इलाकों में बारिश और ओले पड़ सकते हैं। अामताैर पर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक फसलों की कटाई हो जाती है, लेकिन जहां कटाई नहीं हुई है और वहां ओले गिरे तो फसलों को नुकसान पहुंचेगा।