Wednesday, September 24

कश्मीर के डोडा में सेना ने दो आतंकियों का किया एनकाउंटर..

 

 

 

 

doda_1444885780

डिफेंस पीआरओ एस.एन. आचार्य ने बताया कि बुधवार रात कुछ आतंकियों के जंगल में छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार तड़के 4.30 बजे दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। उनके कब्जे से एके-47, इंसास रायफल और गोला-बारूद मिला है। आचार्य ने कहा, “डोडा जिला आतंकी गतिविधियों से दूर है। यहां 4 साल के बाद कोई एनकाउंटर हुआ है।”जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी पहले भी घाटी में एक्टिल आतंकी संगठनों से जुड़े रहे थे। 2010 में सरेंडर करने से पहले मौलवी लश्कर-ए-तैयबा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था। रियाज हिजबुल मुजाहिदीन में रह चुका था। सरेंडर करने के बाद दोनों को स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) बनाया गया था।