बीते रोज सलमान खान के पिता सलीम खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वे कुछ वक्त से हर्निया की प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। खबरों के अनुसार, “उन्हें हर्निया के ऑपरेशन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।”
देर रात सलमान खान अपने पिता से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उनकी मां सलमा खान, छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान भी हॉस्पिटल पहुंचे।
बता दें कि सलीम अपने जमाने के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों की स्टोरी लिखी है। जिनमें ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘त्रिशूल’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं