Wednesday, September 24

मोदी ने GOOGLE मैप पर देखा ताजमहल और वाराणसी घाट

google-headquarter5_
सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल के हेडक्वार्टर पहुंचे। पीएम ने यहां भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए गए। लोगों ने पीएम से गुजराती में पूछा ‘केम छो।’ इस पर मोदी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया ‘ए-वन।’ इससे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने गूगल मैप के जरिए ताजमहल और वाराणसी घाट के नजारे भी देखे। इस दौरान उन्होंने गूगल अर्थ पर खगौल (बिहार की राजधानी पटना से लगा हुआ इलाका) को भी पिन प्वाइंट करने के लिए कहा। दरअसल, खगौल को भारत के ग्रेट मैथेमैटिशियन और एस्ट्रोनॉमर आर्यभट्ट का गांव बताया जाता है। इसी जगह आर्यभट्ट की ऑब्जर्वेटरी थी।
भारतीय रेलवे के साथ काम करेगी गूगल
मोदी ने गूगल और पिचाई को ऐसे आयोजन करने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी, ताकि इसके इनोवेशन्स का फायदा आम लोगों तक पहुंच सके। मोदी ने कहा, “गूगल भारतीय रेलवे के साथ मिलकर 500 स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला है। भारतीय रेल में हमेशा यूरोप के एक देश के बराबर लोग सफर कर रहे होते हैं।” पिचाई ने कहा, “हम पहले 100 बिजी स्टेशन्स पर वाई-फाई लगाने का काम करेंगे। इसके बाद अगले साल अन्य स्टेशनों पर भी वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।”
लगे भारत माता की जय के नारे
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि गरीबों की मदद में भी टेक्नोलॉजी काम आएगी।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि टेक्नोलॉजी की शुरुआत हुई, ताकि लोगों का समय बचे। लेकिन आज लोग सबसे ज्यादा वक्त इंटरनेट पर बिता रहे हैं। मोदी की स्पीच के बाद गूगल प्लेक्स ऑडिटोरियम में ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगे।