राहुल पिछले हफ्ते मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ”राहुल अमेरिका के एसपेन में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए हैं।” हालांकि, उन्होंने कॉन्फ्रेंस की तारीख या अमेरिका में राहुल कब तक रहेंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद ही बीजेपी ने राहुल के दौरे को लेकर सवाल उठाया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था- कांग्रेस बिहार में हार की कगार पर है। इसलिए लालू और नीतीश ने राहुल को छुट्टी पर भेज दिया है। सोमवार की सुबह राहुल के दफ्तर की ओर से ट्वीट कर उनके एस्पेन में होने की जानकारी दी गई। साथ ही फोटो भी ट्वीट किया गया जिसमें राहुल गांधी किसी प्रोग्राम में बैठे दिख रहे हैं। बता दें कि बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने दावा किया था कि कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा था, ”राहुल के जिस कॉन्फ्रेंस में जाने की बात हो रही है, वह जून-जुलाई में ही हो चुकी है।” कॉन्फ्रेंस में राहुल के साथ कांग्रेस के नेता मिलिन देवड़ा भी नजर आ रहे हैं।