Wednesday, September 24

SIRONJ–सनातन धर्म के ध्वजवाहक हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर धर्म शिक्षा विचार गोष्ठी आयोजित

bpl-g2970409-large
प्रसिद्ध लेखक, संत एवं सनातन धर्म के ध्वजवाहक हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर सनातन धर्म शिक्षा विचार गोष्ठी आयोजित हुई। वक्ताओं ने पोद्दार द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

सतखनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाचार केन्द्र की गोष्ठी का शुभारंभ महेशचंद्र गर्ग, अरविंद जैन तथा महेश शर्मा ने किया। समाजसेवी दिनेशचंद्र गर्ग ने हनुमान प्रसाद पोद्दार के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत को पुराने वैभव पर पहुंचाने के लिए भारतीय संस्कृति को अपनाना जरूरी है। श्री पोद्दार द्वारा शुरू कल्याण पत्रिका के नियमित पाठक महेश शर्मा ने कहा कि यदि व्यक्ति का संपूर्ण विकास हमें करना है तो उसे प्रकृति एवं संस्कृति से जोड़ना होगा। हम पूर्वजों द्वारा दी गई शिक्षा को भूलते जा रहे हैं। इस कारण हमें मानसिक तनाव एवं शारीरिक दुख उठाना पड़ रहे हैं। 

कार्यक्रम के आयोजक अतुल गोयल ने बताया कि हनुमान प्रसाद पोद्दार की 123 वी जयंती हम मना रहे हैं। नागरिकों का भरपूर सहयोग मिलेगा तो वर्ष 2017 में हम उनकी 125 वीं जयंती नगर स्तर पर मनाएंगे। कार्यक्रम को अरविंद जैन, लक्ष्मणसिंह कटियार, विष्णु गर्ग तथा सुमंत मित्तल ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने गीता प्रेस गोरखपुर के कर्मचारियों की अल्पकालीन हड़ताल की समाप्ति पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर रमेशचंद्र गर्ग, प्रहलाद सिंहल, विष्णु गर्ग, गोपाल प्रसाद शर्मा, अशोक रावल तथा फूलचंद शाक्य के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।