Monday, September 22

10 मिनट की जुदाई में निकले प्राण, पति के सदमे में पत्नी ने भी तोड़ा दम

मध्यप्रदेश।साथ जीने और मरने की कसमें खाने का चलन आम तौर पर फिल्मों में देखा जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ के मेलखेड़ा गांव में एक दपंती की एक साथ मौत हुई तो उनके जीवन से यही साबित हुआ। पति की 10 मिनट भी जुदाई पत्नी सहन नहीं कर पाई और पति की मौत के बाद उसने भी प्राण त्याग दिए। एक साथ दोनों की अर्थी निकली तो हर आंख नम हो गई। मुक्तिधाम पर दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम पंचायत मेलखेड़ा में वार्ड नंबर 10 के पंच दयाल मेघवाल (68) व उनकी पत्नी कंचन बाई (65) दोनों की एक साथ घर से अर्थी उठी। इससे पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों ने बताया कि दयाल मेघवाल लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत बुधवार शाम को हो गई। पति की मौत की खबर जब उनकी पत्नी कंचनबाई को मिली तो वो सदमे में आ गईं और पति की जुदाई सहन नहीं कर सकी और 10 मिनट बाद उन्होंने भी प्राण त्याग दिए। इंदौर में पति-पत्नी की मौत के बाद परिजन उन्हें अपने गांव लेकर पहुंचे, पति की मौत के सदमे में पत्नी की मौत की इस खबर ने हर किसी को भावुक कर दिया। अंतिम विदाई देने के लिए मानो पूरा गांव एकत्रित हुआ और नम आंखों से दयाल मेघवाल व उनकी पत्नी कंचन बाई को आखिरी विदाई दी।