Saturday, October 18

फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता देगा फ्रांस

देश दुनिया। गुरुवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऐलान किया कि फ्रांस जल्द ही फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा। राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी तस्दीक की। उनकी इस घोषणा पर इजरायल और अमेरिका ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मैक्रों ने एक्स पोस्ट में बताया कि सितंबर में वो संयुक्त राष्ट्र महासभा की औपचारिक बैठक में फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देंगे। वहीं कई यूरोपीय देशों ने फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति के फैसले की तारीफ की है। स्‍पेन ने तो खुलकर दो राष्‍ट्र के सिद्धांत को अपना समर्थन दिया है। वहीं इजरायल इसका विरोध करता है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘मध्य पूर्व में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए अपनी ऐतिहासिक प्रतिबद्धता के तहत, मैंने फैसला किया है कि फ्रांस फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा। मैं सितंबर माह में इसकी औपचारिक घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा में करूंगा।’ इस घोषणा से इजरायल में तीखी प्रतिक्रिया हुई। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे “आतंक को पुरस्कृत करने वाला” कदम बताया और कहा कि यह इजरायल के लिए खतरा है। उन्होंने एक बयान में कहा, “यह फैसला आतंकवाद को इनाम देने जैसा है और यह गाजा जैसे एक और ईरानी समर्थित प्रॉक्सी को जन्म देगा।