Saturday, October 18

अग्निवीरों के लिए योगी सरकार पुलिस में देगी 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ योजना के तहत देश की सेनाओं में सेवा देने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह निर्णय न सिर्फ युवाओं को सेना में सेवा के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो जवान अग्निवीर योजना के अंतर्गत देश की रक्षा में योगदान दे रहे हैं, जब वे सेवा समाप्त कर लौटेंगे, तो उन्हें यूपी पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है।

शहीदों के परिवारों को मिलेगी मदद 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो सरकार उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी उपलब्ध कराती है। साथ ही शहीद के गांव या नगर में स्मारक, संस्थान या मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाता है ताकि उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाया जा सके।