Sunday, September 21

एमपी के इस शहर में बनेगा डबल डेकर ब्रिज, बढ़ेगी 2 शहरों की कनेक्टीविटी

(फोटो सोर्स: पत्रिका)इंदौर | इंदौर शर में लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन काम काफी पीछे है। करीब 50% काम ही पूरा होने का अनुमान है। यहां मुख्य चौराहे पर मेट्रो ट्रैक के ऊपर करीब 23 मीटर की ऊंचाई पर 60 मीटर लंबी गर्डर डालने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैफिक को रोककर काम होगा। यह ब्रिज प्रदेश में अपनी तरह का पहला अनोखा ब्रिज है, जो सेगमेंट पर बन रहा है। मुख्य चौराहे व आसपास स्टील गर्डर लगाई जा रही है। 

डबल डेकर ब्रिज बनेगा

सांवेर और उज्जैन को जोड़ने के लिए डबल डेकर ब्रिज बनाया जा रहा है। सांवेर रोड की ओर तेजी से काम चल रहा है। चौराहे के पहले स्टील गर्डर डाल दी गई है, वहीं मुख्य चौराहे पर 60 मीटर लंबी गर्डर रखी जाएगी। आइडीए सीइओ आरपी अहिरवार के मुताबिक, ट्रैफिक रोककर गर्डर लांच करेंगे। इसकी प्लानिंग में कुछ समय लग रहा है।