Wednesday, September 24

बांग्‍लादेशी विमान की लैंडिंग के लिए 15 मिनट में तैयार हुआ एयरपोर्ट

b_plane_riapur_airport_201595_9502_05_09_2015रायपुर। बांग्लादेश विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के 15 मिनट पहले तक स्वामी विवेकानंद एयर पोर्ट अथॉरिटी को विमान में आई तकनीकी खराबी की कोई सूचना नहीं दी गई थी। पाइलट एरिया कंट्रोल सेंटर नागपुर और बांग्लादेश यूनाइटेड एयरवेस के संपर्क में था। नागपुर और कोलकाता एयरपोर्ट दोनों ही दूर थे, इसलिए रायपुर एयरपोर्ट को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कम्यूनिकेशन से जोड़ा गया। और फिर सिर्फ 15 मिनट के अंदर विमान की सफल इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई। –