Wednesday, September 24

प्रतिभा—–चंदा कोचर

21सफल और उत्कृष्ठ प्रतिभा की धनी चंदा कोचर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस समय में वह आइसीआइसीआइ बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर आसीन हैं। वह कारपोरेट सेंटर ऑफ आइसीआइसीआइ बैंक की हेड भी हैं। कोचर का जन्म जोधपुर (राजस्थान) में हुआ। अप्रैल 2006 में कोचर को डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ आइसीआइसीआइ बैंक का नियुक्त किया गया था। उन्होंने बैंक का कारपोरेट व रिटेल बैंकिंग बिजनेस को संभाला। उन्होंने अपनी काबलियत के बल पर बैंक को नई बुलंदियों पर पहुंचाया।