Wednesday, September 24

फीफा रैंकिंग: 155वें स्थान पर पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम

18नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए 155वें क्रम पर पहुंच गई। इससे पहले भारतीय टीम 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में लगातार दो हार के कारण जुलाई में 15 स्थान फिसलकर 156वें क्रम पर पहुंच गई थी। भारत को हाल ही में पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में नेपाल ने गोलरहीत बराबरी पर रोका था। अब उसे 8 सितंबर को बेंगलुरू में विश्व कप क्वालीफायर में ईरान का सामना करना है। इस बीच कोपा अमेरिका कप उपविजेता अर्जेंटीना शीर्ष पर कायम है। बेल्जियम दूसरे और विश्व चैंपियन जर्मनी तीसरे क्रम पर बरकरार है। कोलंबिया और पांच बार का विश्व चैंपियन ब्राजील क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है। –