नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल के नए सीईओ के रूप में उनकी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मिली बधाई पर टेक्नोक्रेट सुंदर पिचाई ने आभार जताया और कहा कि उन्हें मोदी से जल्द मिलने की उम्मीद है। पिचाई ने मोदी के बधाई संदेश पर उन्हें जवाब देते हुए कहा कि वह शुभकामनाओं के लिए उनके आभारी हैं।
पिचाई ने कहा कि वह मोदी से जल्द मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।इससे पहले मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था, “सुंदर पिचाई को बधाई। गूगल में नई भूमिका निभाने के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
“पिचाई की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब मोदी अगले महीने अमेरिका के सिलिकन वैली के दौरे पर जाने वाले हैं, जिस दौरान वह सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के मालिकों से मुलाकात करेंगे
–