रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दौरों में जिले को लगातार सौगात मिलने का क्रम जारी है। बुधवार को नामली में अंत्योदय मेले में आए मुख्यमंत्री ने रतलाम में हार्टिकल्चर हब सहित नामली में कॉलेज खोलने की घोषणा की। इसके साथ मंच से ही उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस और दिग्विजयसिंह पर प्रदेश को बदनाम करने की राजनीति करने की बात कही। श्री चौहान ने जिले में 344 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने रतलाम के आईटीआई मैदान में पंचायतराज सम्मेलन में भाग लेकर सरपंच, सचिव सहित आशा कार्यकर्ताओं आदि को मिलकर विकास के लिए जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान उनके साथ खंडवा सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, पंचायत व सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन भी मौजूद थे। नामली में अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा और सरकार का साथ देने की अपील भी जनता से की
–