
आईपीएल 2025 में बुधवार 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ खुद पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में चार पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि सीएसके के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। पंजाब किंग्स का ये सीजन का पहला अपराध है। इसलिए कप्तान को ही दंडित किया गया है।
बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सीएसके के खिलाफ़ मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस अपराध के लिए पंजाब किंग्स को मैच के दौरान 19वें ओवर में घेरे के बाहर एक अतिरिक्त फिल्डर रखने से प्रतिबंधित भी कर दिया गया था।
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की कप्तानी वाली टीम ने सैम कुरेन के अर्धशतक की बदौलत 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने छह विकेट के नुकसान पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।