
चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार 30 अप्रैल को भले ही हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस एक बार फिर दिखा दिया कि सीएसके इस प्रोटियाज स्टार पर क्यों भरोसा जताया है। ब्रेविस ने जहां इस मैच में मध्यक्रम में उतरते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं फिल्डिंग के दौरान बाउंड्री पर एक असंभव कैच को संभव बना दिया। ब्रेविस ने सुपरमैन की तरह गेंद को बाउंड्री पार होने से पहले लपक लिया। निश्चित रूप से ये टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैच में से एक हो सकता है।
दरअसल, पंजाब किंग्स को 16 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। 17वां ओवर फेंक रहे रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह ने मिड-विकेट पर स्लॉग किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री के पार गिर जाएगी। लेकिन साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से पहले तेज़ी से दौड़ लगाई। फिर हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़कर हवा में उछाल दिया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने कैच को पूरा किया।