Sunday, October 19

एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप

 की राजधानी  में अभी एक पुलिसकर्मी का नाम देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में अभी सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए भी नहीं जा सके थे कि, अब राज्य के एक और जिले में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब राज्य में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आमजन की सुरक्षा के हालात क्या होंगे? आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस बार पुलिस पर जानलेवा हमला कहीं और नहीं, बल्कि पुलिस स्टेशन में हुआ है।

आपको बता दें कि एमपी के  शहर में स्थित जैतवारा थाने में देर रात करीब 12.30 बजे एक युवक ने थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। ये हमला पुलिसकर्मी पर उस समय हुआ, जब वो भोजन कर रहा था। गोली मारकर युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया। क्योंकि, इससे पहले कभी किसी अपराधी की ये हिमम्त नहीं थी कि, थाने में घुसकर किसी गुंडे-बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया हो। आनन फानन में प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं, दूसरी तरफ आरोपी की शिनाख्त कर उसे दबोचने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में ही प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग रहते हैं। वे रात को अपनी ड्यूटी से फुरसत होने के बाद खाना खाने बैठे थे, तभी कमरे के बाहर से आवाज आई। उन्होंने आवाज की ओर देखा तो सामने मुंह बांधे एक युवक खड़ा था। इससे पहले गर्ग कुछ समझ पाते युवक ने कट्टे से उन पर फायर कर दिया। गोली उनके कंधे के पास लगी। गोली लगते ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।

इधर, घटना के बाद थाने के पुलिसकर्मियों को जैसे ही जानकारी मिली तो आनन-फानन में प्रधान आरक्षक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर सीटी स्कैन किया गया। बताया जा रहा है कि, सीटी स्कैन में शरीर के अंदर गोली नहीं मिली है। ऐहतियातन प्रधान आरक्षक गर्ग को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उनके साथ सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी गए हैं। फिलहाल, इस घटनाक्रम पर खबर लिखे जाते वक्त तक प्रधान आरक्षक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्रधान आरक्षक गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि, गोली मारने वाला युवक मुंह बांधे हुए था। लेकिन, उन्हें संदेह है कि वो मेहुती का रहने वाला अच्छू गौतम है। उसकी विगत दिवस गाड़ी खड़ी करवाई गई थी। उसे लेकर वो काफी नाराज था। वही हमला कर सकता है। हालांकि, मामले को लेकर सीएसपी महेन्द्र सिंह का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे कोई कारर्वाई की जाएगी।