Monday, September 22

ने अपने घर चेपॉक में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL इतिहास में अभी तक नहीं हुआ ऐसा

 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन अब बेहद ही रोमांचक दौर में पहुंच गया है। अब टर्नामेंट में टीमों के बीच प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए तगड़ी जंग देखने को मिलेगी। कोई तेजी से प्‍लेऑफ की तरफ बढ़ेगा तो कोई बाहर होगा। आईपीएल 2025 के शुक्रवार 25 अप्रैल को खेले गए 43वें मुकाबले में सीएसके को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की ये टूर्नामेंट में 7वीं हार है। इस हार के साथ ही उसका प्‍लेऑफ में पहुंचने का सपना भी लगभग टूट गया है। इतना ही नहीं सीएसके ने इसके साथ ही अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया है।

 के एक सीजन में सीएसके ने पहली बार अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर सबसे ज़्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड भी बनाया है। बता दें कि सीएसके इस बार चेपॉक में खेले अपने पांच में से चार मैच हार गई है। इससे पहले 2012 में सीएसके चेपॉक में चार मैच हारी थी, लेकिन उसकी ये हार फाइनल समेत 10 मैचों में आई थीं। उससे पहले 2008 में उसे सात में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सीएसके की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में एसआरएच ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एसआरएच की ये टूर्नामेंट में तीसरी जीत है और वह अब 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर पहुंच गई है।