Wednesday, September 24

सही दिशा में जा रहा है पटेल आंदोलन–हार्दिक

gfhghgfhfअहमदाबाद। गुजरात में पटेल अथवा पाटीदार समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने के लिए आंदोलनरत संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक हार्दिक पटेल ने दावा किया कि उनके आंदोलन को देश के अन्य हिस्सों से भी समर्थन मिल रहा है और वे इन इलाकों में भी सभाओं का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की रणनीति मंगलवार को सूरत में तय की जाएगी।

हार्दिक पटेल ने दावा किया कि उनके आंदोलन को देश के अन्य हिस्सों से भी समर्थन मिल रहा है पटेल ने कहा कि उनका संगठन मंगलवार से सूरत से अपने आंदोलन के दूसरे चरण की शुरूआत करेगा और इस बार रैलियों का आयोजन गांवों और तालुका स्तर पर ही किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हालिया दिल्ली दौरे में उन्हें गुर्जर और कुर्मी समेत कई अन्य समुदायों का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि वह पूरे देश में पटेल, कुर्मी तथा गुर्जर समेत 27 करोड़ आबादी से हस्ताक्षर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजने के अभियान पर भी विचार कर रहे हैं।नई दिल्ली से वापस लौटने पर आज यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे पर हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि वह आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए अपने संगठन की कोर कमेटी और अन्य प्रमुख सदस्यों की बैठक में शिरकत करेंगे। उन्होंने दोहराया कि गत 25 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद भड़की राज्यव्यापी हिंसा के लिए सरकार, पुलिस और असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके आंदोलन की दिशा सही है और इसे अन्य राज्यों से भी समर्थन मिल रहा है।