
राजधानी के कोतवाली थाना में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है। राष्ट्रीय बाह्मण महासंघ के पदाधिकारियों का कहना कि सोशल मीडिया पर कश्यप ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है।
इस पर समाज के लोगों में रोष है। टीआरपी के चक्कर में का अपमान करना बताया है। इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मंगलवार को बाह्मण समाज और हिंदू समाज के सदस्यों ने थाने में अपराध दर्ज करवाया।
शिकायत में कहा गया है कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो समाज की भावना को आहत करने वाली और सामाजिक समरसता को खतरे में डालने वाली है
: पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान आदि के आधार पर समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) और धारा 302 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शब्दों का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की आगे जांच की जा रही है।