Wednesday, September 24

Cyber Fraud: 5 करोड़ साइबर फ्रॉड केस, म्युल अकाउंट धारक महिला गिरफ्तार

वैशाली नगर पुलिस ने साइबर फ्राड की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए म्युल अकाउंट धारक एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला जामुल निवासी उमा शर्मा को धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी  ने एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर के नाम से करंट अकाउंट खुलवाया है, जिसमें साइबर फ्रॉड से जुड़ी 5 करोड़ रुपए की राशि आई थी। जिसे बाद में कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। इस पूरे नेटवर्क में 85 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। पुलिस अन्य 110 संदिग्ध म्युल खाता धारकों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि उमा शर्मा के पास से दो मोबाइल नंबर, वन प्लस नॉर्ड मोबाइल फोन, दो कैनरा बैंक क्यूआर कोड, चेकबुक और इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित दस्तावेज मिले।

वैशाली नगर प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि जांच के दौरान म्युल खाता संख्या 120032845684 की धारक उमा शर्मा से पूछताछ में सामने आया कि 3 जनवरी 2025 को उसने ‘एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर’ के नाम से करंट अकाउंट कैनरा बैंक में खुलवाया था, जिसमें फरवरी में 5 करोड़ की रकम आई और दिल्ली ट्रांसफर की गई।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कैनरा बैंक वैशाली नगर के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि बैंक में करीब 111 ऐसे खाते हैं, जिनमें फ्रॉड की रकम जमा की गई है।

इनमें से कई खातों पर डेबिट मेमो लगा हुआ है और लगभग 22 लाख रुपए होल्ड कर लिए गए हैं। ये सभी खाते साइबर व अन्य प्रकार के आर्थिक अपराधों में शामिल पाए गए । मामले में खाते की जांच शुरू की गई। पहला खाता के जांच में 5 करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड की पुष्टि हुई।