
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और मंगलवार से सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रखे गए है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब लगभग दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया है। ऑपरेशन जारी है।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक अधिकारियों के साथ हुई दुर्घटना के बाद एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को दो महीने से अधिक समय तक रोक लगी हुई थी।