Monday, September 22

 ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों को 15 वीआइपी कलर कोड उपलब्ध कराए जाएंगे।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कर्टन रेजर प्रोग्राम की शुरुआत गुरुवार यानि आज से शहर के प्रमुख स्थानों पर शुरू की जा रही है। समिट में आने वाले मेहमानों को 15 वीआइपी कलर कोड उपलब्ध कराए जाएंगे। स्पेशल पास सुविधा के जरिए क्यूआर कोड दिए जाएंगे जिन्हें स्केन करने पर अपने पार्क वाहनों की लोकेशन प्राप्त की जा सकेगी। कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जीआइएस कर्टन रेजर इवेंट 20 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे। पर्यटन काउंसिल भोपाल और एमपीआइडीसी शहर के प्रमुख बाजार व रहवासी इलाकों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए नागरिकों को इंवेस्टर्स समिट की उपयोगिता समझाएगी।
एयरपोर्ट पर बांसुरी वादक, सारंगी व शहनाई वादकों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रमुख कार्यक्रमों में हनुमंत ध्वज पताका संस्कृति बैंड इंदौर की प्रस्तुति, मुकेश तिवारी द्वारा भजन संध्या का आयोजन, क्लासिकल नृत्य नाटिका दुर्गा स्तुति और गणेश वंदना, इंस्ट्रुमेंटल फ्यूजन जुगलबंदी शामिल हैं।
समिट में विशिष्ट गवर्नमेंट ऑफिशियल और गवर्नमेंट ऑफिशियल ट्रिपल ए श्रेणी को रेड, गेस्ट ऑफ ऑनर (हाई कमीशन) को ऑरेंज, स्पेशल इनवाइटी को गोल्ड, डेलिगेट को पर्पल, फॉरेन डेलिगेट को टील, मीडिया को ब्राउन, ऑर्गनाइजर, ऑर्गनाइज़र ट्रिपल ए श्रेणी, लाइजनिंग ऑफिसर को ब्लू, इवेंट टीम को रॉयल ब्लू, एक्सीबिटर को ग्रीन, सर्विस प्रोवाइडर और वालंटियर को व्हाइट, एनआरआइ को पिंक पास दिए जाएंगे।