
आज शाम को होने वाले बीजेपी के विधायक दल की बैठक में इस राज से पर्दा उठ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक के बाद दिल्ली के नए सीएम का नाम फाइनल कर लिया है। वहीं, रामलीला मैदान में सीएम शपथ समारोह की तैयारियों जोरों से चली है। बीजेपी ने इस समारोह में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह में दिल्ली के झुग्गी बस्ती वाले भी शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों, उद्योगपति, दिल्ली के किसान, पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया गया है।
दिल्ली के नए सीएम को चुनने के लिए आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है। इसके बाद कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ समारोह होना है। मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं। आज फाइनल नाम की घोषणा हो जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के मंच बनेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य बैठेंगे। इसके अलावा दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे।