Monday, September 22

आज 4 फरवरी मंगलववार के दिन शेयर बाजार में तूफानी उछाल देखी गई है, लंबे समय के बाद टैरिफ संकट टला, ONGC, Hindalco, Infosys चमके, आइए जानते है पूरी खबर।

आज 4 फरवरी 2025 मंगलवार के दिन भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले को टालने से अंतरास्ट्रीय बाजारों (Share Market Today) को राहत मिली, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा है। निफ्टी 100 अंकों की मजबूती के साथ 23,550 के पास खुला, जबकि सेंसेक्स में भी मजबूती देखने को मिली है। प्रमुख शेयरों में ONGC, Hindalco और Infosys के स्टॉक्स चमके। वैश्विक स्तर पर बाजारों (Share Market Today) में स्थिरता देखने को मिली है। GIFT निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 23,550 के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स भी 125 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 600 अंकों का उछाल देखने को मिला। शेयर बाजार (Share Market Today) ने मंगलवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 23,550 के करीब खुला। वहीं, BSE सेंसेक्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। प्रमुख सेक्टर्स में ऑयल एंड गैस, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों (Share Market Today) में तेजी दिखी।