Monday, September 22

पुलिसकर्मी बैंड वादन करते हुए जुलूस के रूप में एसपी को आगरा रोड से कलक्ट्रेट परिसर तक करीब तीन किलोमीटर ले गए। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों व आमजन ने स्वागत किया।

राजस्थान के दौसा में पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का तबादला होने पर जिला मुख्यालय से सोमवार को अनूठे अंदाज में विदाई दी गई। कोतवाली थाने से आईपीएस शर्मा को साफा व माला पहनाकर बग्गी पर बैठाया गया। इसके बाद वे फूलों से सजी खुली जीप में सवार हुई। पुलिसकर्मी बैंड वादन करते हुए जुलूस के रूप में एसपी को दौसा के आगरा रोड से कलक्ट्रेट परिसर तक करीब तीन किलोमीटर ले गए। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों व आमजन ने स्वागत किया। जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने जमकर नृत्य किया।

जुलूस में साथ चल रहे आईपीएस में पदोन्नति के बाद एसओजी जयपुर एसपी के रूप में स्थानान्तरण होने पर एएसपी लोकेश सोनवाल का भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि दौसा में पुलिस परिवार व आमजन का प्यार, अपनत्व और सहयोग मिला है।