Monday, September 22

यूपी का मौसम 28 जनवरी से एक बार फिर से बदल सकता है। प्रदेश के 22 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार से फिर से मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी से पश्चिमी यूपी में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पश्चिम के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 22 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 29 जनवरी से एक नया विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके दो दिन बाद फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सकिय होगा। इसकी वजह से तापमान में थोड़ी कमी आने के आसार हैं। साथ ही बड़ा बदलाव होने के आसार हैं। मुरादाबाद सहित 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।